लक्ष्मीबाई कॉलोनी बनेगी शहर की प्रथम स्मार्ट कॉलोनी, रहवासियों को मिलेंगी
सभी मूलभूत सुविधाएं – खाद्य मंत्री श्री तोमर
ग्वालियर 19 अक्टूबर 2019/ प्रदेश सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने आज शनिवार को पड़ाव स्थित लक्ष्मीबाई कॉलोनी का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान उन्होंने घोषणा की कि लक्ष्मीबाई कॉलोनी शहर की प्रथम स्मार्ट कॉलोनी बनेगी। यहां के रहवासियों के सहयोग से सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं रहवासियों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
शहर में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने आज प्रातः लक्ष्मी बाई कॉलोनी का निरीक्षण किया तथा कॉलोनी की विभिन्न गलियों में साफ सफाई व्यवस्था को देखा एवं नागरिकों से चर्चा की।
मंत्री श्री तोमर ने निगमायुक्त श्री संदीप माकिन को निर्देश दिए कि कॉलोनी की सीवर व्यवस्था को तत्काल ठीक कराएं तथा कॉलोनी के कचरा ठिए को सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाए। जिससे कॉलोनी की सुंदरता में चार चांद लग सकें ।
इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का भी उन्होंने निरीक्षण किया। कॉलोनी में कोचिंग एसोसिएशन के सहयोग से पुलिस चौकी बनाई जा रही है । जिसका उद्घाटन आगामी 2 नवंबर को उनके द्वारा किया जाएगा । इसके साथ ही मंत्री श्री तोमर ने पुलिस के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि कॉलोनी में घूमने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई करें जिससे कॉलोनी में भय का वातावरण ना रहे।
भ्रमण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, उपायुक्त श्री देवेंद्र चौहान, सहायक यंत्री श्री जागेश श्रीवास्तव , श्री शिशिर श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
से.नि. सहायक खाद्य अधिकारी को दी 10 हजार रूपए की सहायता
इसके साथ ही भ्रमण के दौरान मंत्री श्री तोमर ने खाद्य विभाग से सेवानिवृत्त सहायक खाद्य अधिकारी का पेंशन प्रकरण स्वीकृत ना होने के चलते दीपावली के त्यौहार को देखते हुए अपने स्वेच्छानुदान मद से उन्हें 10 हजार रूपए की सहायता प्रदान की।
क्रमांक/151/19