जिला बदर आरोपी को किया गिरफतार

 


*जिला बदर आरोपी को किया गिरफतार*


*ज़िला बदर आरोपी छोटे उर्फ़ लला* पुत्र विजेंद्र जाट उम्र 40 साल नि केमपुरा थाना बिजोली को आज दिनांक 20-10-19 को उप निरीक्षक श्री सुरजीत सिंह परमार और उनकी टीम द्वारा धारा 354,354A ipc के अपराध मे गिरफ़्तार किया गया।
 
ज़िला बदर होने से धारा 14 म प्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का अपराध क़ायम किया गया


आरोप अपने छोटे भाई की पत्नी से छेड़छाड कर रहा था


को किया गिरफतार*