जनता और नेतृत्व ने जो भरोसा किया है उसको पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता
जनसंपर्क मंत्री श्री शर्मा ने जन्मदिवस पर मीडिया से की बात चीत
जनसंपर्क, विधि एवं विधायी कार्य और धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी शर्मा ने आज जन्मदिवस के मौके पर मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि जनता और नेतृत्व ने मुझ पर जो भरोसा किया उसको पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों ने उम्मीदों के साथ उन्हे अपना प्रतिनिधि चुना है। नागरिकों की समस्याओं को दूर करना और क्षेत्र का विकास करना उनकी दिनचर्या के कार्यों का हिस्सा है। मंत्री श्री शर्मा आज जन्मदिवस पर उन्हे शुभकामनाएं देने आए मीडिया के साथियों से बातचीत कर रहे थे।
मंत्री श्री शर्मा ने जन्मदिन की शुरूआत हनुमान मंदिर 1100, बंगलामुखी मंदिर, नेहरू नगर और करुणाधाम आश्रम में देवदर्शन, पूजा-अर्चना और गौ-ग्रास देकर की। मंत्री श्री शर्मा ने चार इमली स्थित निवास परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने विभिन्न प्रजातियों के उपयोगी आयुर्वेदिक औषधियों के पौधे लगाए। जन्मदिन पर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में भी मंत्री श्री शर्मा शामिल हुए।
जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित नागरिकों, अधिकारियों-कर्मचारियों और क्षेत्र के नागरिकों ने मंत्री श्री शर्मा के निवास पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
भोपाल नगर के अतिरिक्त हरदा, होशंगाबाद और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए लोग चार इमली स्थित मंत्री श्री शर्मा के निवास पर पहुंचे और उन्हे जन्मदिन की बधाई दी। जन्मदिन समारोह में आए लोगों की समास्याओं की जानकारी मिलने पर मंत्री श्री शर्मा आज भी उसी तरह समस्याओं का निराकरण करते दिखाई दिए जैसा की वे रोजाना जनता से मिलने के दौरान करते हैं।