भीम यादव से कट्टा बरामद
भिण्ड। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मातादीन का पुरा अटेर रोड़ से मुखबिर की सूचना पर आरोपी के कब्जे से देहात पुलिस ने एक कट्टा व एक जिंदा राउण्ड बरामद किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भीम यादव निवासी मातादीन का पुरा अटेर रोड़ अपने पास एक 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउण्ड लेकर मातादीन का पुरा पर खड़ा था तभी मुखबिर की सूचना पर देहात पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कट्टा व एक जिंदा राउण्ड के साथ धर दबोचा। देहात पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।