उप जेल डबरा में भाई दूज पर भाइयों से मिलने को जेल में लगी बहनों की भीड़..।
भाई दूज पर तिलक करने पहुंची बहनों को जेल में बंद अपने भाइयों से मिलने में अधिक भीड़ होने के कारण खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बहनों ने भाइयों से मुलाकात कर उनके माथे पर तिलक कर उनके दीर्घायु की कामना की साथ ही जेल से बाहर आने की भी कामना की।
वही उप जेल अधीक्षक नरेंद्र कटारे ने बताया कि जेल में बंद कैदी भाइयों से दूरदराज क्षेत्र से मिलने आई बहनों के लिए देहात कॉलेज एवं जेल प्रशासन द्वारा मिलाई के लिए खास चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी जिसके लिए सभी को बारी-बारी से भाई बहन को मिलाया जा रहा था।
उप जेल डबरा में बंद कैदियों की संख्या 191 है जिसमें नौ कैदी सजायाफ्ता 173 विचाराधीन एक कैदी साधारण वही 8 महिला विचाराधीन कैदी शामिल है।