डबरा ब्रेकिंग/-
बिना लाइसेंस संचालित हो रही अवैध शराब की दुकान पर प्रशासन का छापा, ग्वालियर झांसी रोड के पर संचालित हो रही थी अवैध शराब की दुकान, अवैध शराब की दुकान से खाली और भरी देशी बोतलें जब्त, आगामी कार्यवाही के लिए आबकारी विभाग डबरा की ओर सुपर्द। वही नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने बताया है कि ग्वालियर झांसी हाईवे के संधू होटल के पास अवैध शराब की दुकान संचालित हो रही थी जिसमें कुछ खाली और कुछ भरी देसी शराब की बोतलें मिली वहीं उन्होंने बताया कि बैजू बावरा होटल एवं संधू होटल पर केबिन बनाकर कुछ लोग शराब पी रहे थे इस कारण उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा वहीं अवैध शराब संचालित होने एवं किराए पर दुकान देने के मामले में गोल्डी संधू एवं बंटी संधु को भी नोटिस जारी किया जाएगा..।