अवैध परिवहन करते एक खाली डंफर सहित तीन डंपर और एक जेसीबी जप्त

*अवैध परिवहन करते एक खाली डंफर सहित तीन डंपर और एक जेसीबी जप्त*


*नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव की लगातार कार्यवाही*


डबरा-


   जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देशन में एसडीएम राघवेंद्र पांडे के नेतृत्व में नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव की कार्यवाही।नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने पहाडी से अवैध मुरम की खुदाई कर परिवहन पर प्रसासन ने की कार्यवाही।एक खाली डंफर सहित तीन डंपर और एक जेसीबी को मौके से जप्त।
अकबई बड़ी की पहाड़िया से बिना अनुमति किया जा रहा था  मुरम का अवैध खनन व परिवहन।नेशनल हाईवे 75 पर डाली जा रही थी मुरम।सभी पकड़े गए वाहनो को कार्यवाही के लिये तहसील परिसर में रखबाया गया।