*💣अपराध जगत की प्रमुख 🔫खबरें 13 अक्टूबर 2019*
📰 *असम में😱बच्चा चोरी के शक में 4 युवकों को पीट रही👤थी भीड़, बचाने गए पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ा 🤛 कर पीटा* - असम में मॉब लिंचिंग रोकने गए सुरक्षाकर्मियों को भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसमें 12 सुरक्षाकर्मी और कुछ ग्राणीण घायल हो गए। शुक्रवार को असम के हैलाकांडी जिले नित्यानगर गांव में भीड़ से चार लोगों को बचाने की कोशिश करने वाले सुरक्षाकर्मियों पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया।
📰 *बोधगया और 👤पटना विस्फोट मामले में पुलिस ने एक आरोपी ⛓️को किया गिरफ्तार* - छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के निवासी, सिमी के एक कथित कार्यकर्ता को राज्य की एटीएस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बोधगया और पटना बम विस्फोट के आरोपी इस कार्यकर्ता को पुलिस रायपुर ले आई है।
📰 *पत्नी ने 👫की दूसरी शादी, लौटने की उम्मीद 👤में पति ने दूसरे पति को उतार दिया मौत 🔫के घाट* - युवक की हत्या कर नहर किनारे शव फेंकने के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया। मामले में मृतक की पत्नी के पूर्व पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
📰 *जम्मू-कश्मीर👤में अमृतसर निवासी बाइक चालक को संदिग्ध हालात में 🔫 लगी गोली, मौत* - जम्मू-कश्मीर के रामबन में रामसू के पास बाइक चालक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
📰 *बंगाल में 👤दुकानदार की हत्या, भाजपा ने पार्टी का🔪सदस्य बताया* - पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में अपराधियों ने 52 साल के एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि हरलाल देबनाथ परचून की एक दुकान चलाता था, जिसकी शुक्रवार रात राणाघाट पुलिस थाने के अंतर्गत हबीबपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई
📰 *चाइल्ड😳पोर्नोग्राफी फैलाने को लेकर 12 लोग👮गिरफ्तार, 20 के विरूद्ध मामला🗣️ दर्ज* - केरल में सोशल मीडिया के माध्यम से कथित रूप से बाल अश्लीलता (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) फैलाने को लेकर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 20 लोगों के विरूद्ध मामले दर्ज किये गये हैं।
📰 *दोस्त 👤के आईपैड के लिए पिता ने डांटा, 😳तो छात्र ने रिवाल्वर से खुद को मारी🔫गोली* - जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में 18 वर्षीय छात्र ने दोस्त का आईपैड लेने को लेकर पड़ी डांट के बाद पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने रविवार को इस घटना की जानाकारी दी है। छात्र पंजाब का रहने वाला है।
📰 *हड़ताली 👤ड्राइवर ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को🔥 किया आग के हवाले, अस्पताल में😳मौत* - तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम के एक ड्राइवर ने अपने घर के पास आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। कथित तौर पर कहा जा राह है कि ड्राइवर ने हड़ताली कर्मचारियों की मांग को लेकर खुद को आग लगा ली।