*अज्ञात वाहन ने बाइक में मरी टक्कर दो की मौत एक गम्भीर ग्वालियर रैफर*
*ग्राम देवरी में त्यौहार की खुशियों के बीच गम का माहौल*
*भितरवार थाना बेलगढा
क्षेत्रान्तर्गत देवरी गांव के समीप हरीसिंह पुरा पर अज्ञात वाहन की टक्कर से जहां 2 नवयुवकों की मौके पर मौत हो गयी वहीं एक अन्य गंभीर हालत में घायल है जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है
दीपावली के त्यौहार के चलते 2 नवयुवकों की मौत से देवरी गांव में मातम छा गया है परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है गांव में दीपावली त्यौहार की खुशियां गम में बदल गई
गुरुवार की शाम लगभग 7 बजे ग्राम देवरी कला निवासी दीपक झा(17) वर्ष पुत्र ओम प्रकाश झा,पवन जाटव (17) वर्ष पुत्र छविराज जाटव एवं रवि बघेल(16) वर्ष पुत्र राजवीर सिंह बघेल निवासी देवरी बाइक से गांव के नजदीक जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने तीनों बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी
दीपक झा एवं पवन जाटव ने मौके पर दम तोड़ दिया
रवि बघेलकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉ मनोज चोपड़ा ने प्राथमिक उपचार उपरांत गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया। वही दोनों नवयुवकों के शवों को पोस्टमार्टम क लिए भितरवार अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है।